शादियों से बैग उड़ाने वाला गिरोह तीन गिरफ्तार


● गाजियाबाद की स्वाट टीम और अंकुर विहार पुलिस ने ऐसे गिरोह पकड़ा

● आरोपियों के क़ब्ज़े से 60 हज़ार रूपए नगद और जेवर बरामद हुए हैं

● ग़ाज़ियाबाद एनसीआर के इलाकों में देते थे लूट की वारदात को अंजाम

गजियाबाद। – अंकुर विहार पुलिस ने ऐसे तीन बदमाशों को गिरफ़्तार किया है, जो विवाह समारोह के बाहर खड़े होकर रेकी करते थे।इसके बाद अपने साथियों को सूचना देते और वे स्पोर्ट्स बाइकों से आकर नकदी और आभूषणों से भरा थैला लूटकर फरार हो जाते थे। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पत्रकार वार्ता के बताया कि गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान लोनी का समीर, दिल्ली के लकी और गुलफाम के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, पकड़े गए आरोपी आरोपी लूट करते समय स्पोर्ट्स बाइक केटीएम का प्रयोग करते थे। पकड़े जाने के डर से बाइक पर आगे छोटी प्लेट लगा रखी थी और पिछली नंबर प्लेट तोड़ रखी थी।गिरोह ने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन, साहिबाबाद और अंकुर विहार में कई वारदातें की हैं। लोनी और दिल्ली क्षेत्र में भी इन्होंने शादी समारोहों में लूटपाट की है।की गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि आरोपी पहले शादी समारोह की रेकी करते थे। वे दूल्हे के पिता या परिवार के जिम्मेदार सदस्य को चिह्नित करते, जिनके पास नकदी का बैग होता था। जैसे ही टारगेट अकेला मिलता, वे बैग लूटकर फरार हो जाते थे।पुलिस ने आरोपियों से 60,000 रुपए नकद, जेवर, बाइक और लूटे गए बैग बरामद किए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share