जैन युवा समिति के सदस्यों द्वारा नव निर्मित समवशरण जैन मन्दिर में अभिषेक एवं शान्ति धारा की गई


हापुड़ : गढ़ रोड स्थित शंकर गंज में श्री समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातःकाल जैन युवा समिति गाजियाबाद  के सदस्यों द्वारा  अभिषेक एवं शान्ति धारा की गई। हापुड़ जैन समाज के मंत्री श्री विकास जैन ने कहा कि मन्दिर जी मे जैन प्रतिभाओ  का अभिषेक सिंचन शान्तिधारा बहुत ही पुण्य का कार्य है, जैन समाज के युवाओ को इस पुनीत कार्य मे आगे आना चाहिए। सी ए नमन जैन के नेतृत्व में श्री संजय जैन, श्री अंकित जैन, श्री रोहित जैन, श्री एकांश जैन एवं सी ए उत्कर्ष जैन ने मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर पुण्य प्राप्त किया। जिसके बाद मन्दिर जी मे पार्श्वनाथ चालिसे के पाठ का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर जैन समाज के संरक्षक प्रमोद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, पंकज जैन, सवपलली जैन, बिजेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share