45 तोले सोने के जेवर व 50 हजार रुपये ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, पुलिस पहचान में जुटी

PU

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के कैला रोड गोशाला फाटक निवासी सेवानिवृत शिक्षिका के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मकान से 45 तोले सोने के जेवर व 50 हजार रुपये समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के समय पीडि़त शिक्षिका परिवार के साथ हापुड़ गई थीं। सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे हुए देखकर उन्हें सूचना दी तो वह वापस लौटीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरों में चोर दिखाई दिए। पुलिस इसके आधार पर चोरों की पहचान में जुट गई है।

गोशाला फाटक स्थित कैला रोड निवासी महबूबा खातून प्राथमिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत शिक्षिका हैं। उनके पति साहिबाबाद एलआर कालेज में शिक्षक थे, उनका पूर्व में देहांत हो चुका है।यहां वह बेटे शाहबाज के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि हापुड़ के असौड़ा गांव में उनके चचेरे देवर की मौत हो गई थी। इसके चलते वह ईद से पहले असौड़ा गई थीं। शनिवार को शाहबाज मकान के ताले लगाकर मुरादाबाद में मामा के घर चला गए। इस बीच चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटे देखकर उन्हें फोन पर सूचना दी। इसके बाद वह वापस लौटी और पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि गेट के तालों के साथ अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी हुए जेवर उनकी पुत्रियों के थे, जो कुछ दिन पहले उनके घर रखकर गई थीं। सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार तड़के सवा चार बजे वह रॉड से मुख्य गेट का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश करते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें पकड़ा जाएगा। चोरों ने चोरी के दौरान मकान में बैठकर चाय भी पी। मौके पर पुलिस को कुल्हड़ मिले हैं। इसके साथ ही चोरों ने काफी समय लगाकर चोरी को अंजाम दिया। वह कई घंटे तक मकान में रहकर चोरी करते रहे।