
● सभी ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को संबोधित करते हुए दिए निर्देश, अपने-अपने ग्रामों में फार्मर रजिस्ट्री कराने में करें सहयोग : सीडीओ
हापुड। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रधान अपने–अपने ग्रामों एवं राशन डीलर फार्मर रजिस्ट्री कराने में सहयोग करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चल रही सभी योजनाओं जैसे एक फैमिली एक आईडी, जीरो पॉवर्टी, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्म योजना तथा पीएम सूर्य घर योजना आदि संचालित योजनाओं में सहयोग करें l मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को 5वें एवं 15वे वित्त वेतन में सभी प्रधान अपने कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करें तथा आर आर सी सेंटर बनाने में भी सहयोग करें। यह बैठक मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा तीन पालिओ में आयोजित की गई। बैठक मे सभी उप जिलाधिकारी , खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारियो सहित ग्राम प्रधान व राशन डीलर उपस्थित रहे।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। विभाग के पूर्व छात्र दीपांशी, पूजा और सुप्रिया ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर विभाग का नाम रोशन किया है। वहीं, वर्तमान में एम.ए. चौथे सेमेस्टर में अध्ययनरत सुमित और आकाश शर्मा ने भी नेट क्वालीफाई कर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का शानदार उदाहरण पेश किया है।
इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और संकल्प का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को आगे के शोध कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग के अन्य शिक्षकों डॉ वाईपी सिंह, डॉ डीएन भट्ट, डॉ अरविंद सिरोही, डॉ दीपेंद्र, डॉ नेहा गर्ग और छात्रों ने भी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके इस उपलब्धि को प्रेरणास्पद बताया।