डीपीएम पब्लिक स्कूल में निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

परिचय :-बच्चों की जांच करते हुए डॉक्टर


बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में जेoकेo हॉस्पिटल मवाना के तत्वाधान में निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने किया।इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य जांच और परीक्षण किए गये। शिविर में डॉक्टर मनीष, डॉक्टर अनस, डॉक्टर अज़मी, डॉक्टर मनीषा नारायण और डॉक्टर विमल कुमार ने आंख, नाक, गला, दंत व मनोवैज्ञानिक चिकित्सको ने छात्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सलाह भी प्रदान की गई कि बच्चों को रोजाना पर्याप्त व्यायाम करना चाहिए। भोजन करने से पहले साबुन से हाथ धोने चाहिए। स्वस्थ भोजन लेना चाहिए। एक दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए और साल में स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा की जांच करानी चाहिए। विद्यालय सचिव ने जेoकेo हॉस्पिटल की टीम तथा हॉस्पिटल प्रबंधक कमल त्यागी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। यह आयोजन हमारे स्कूल और समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जो हमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सेवाएं प्रदान करने में मदद करता है और कहां की स्वास्थ्य ही धन है। क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। यदि स्वास्थ्य अच्छा होगा तो पढ़ाई में मन लगेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सेवाएं प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों और समुदाय के लिए लाभकारी होगा। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Please follow and like us:
Pin Share