तीन शातिर चोर गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया



बुलन्दशहर – ककोड़ पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम अलीपुरा से तीन शातिर चोर हेमराज उर्फ हेमी पुत्र रोहतान निवासी ग्राम सुनपेड़ा थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर और विवेक पुत्र भोला बाल्मिकी निवासी ग्राम वैलाना थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर और रितिक पुत्र रामवीर निवासी वैलाना थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर को गिरफतार किया गया तथा तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया, कब्जे से चोरी किया गया सामान व घटना मे प्रयुक्त गाडी, मोटरसाईकिल, अवैध असलहा कारतूस व अवैध चाकू आदि बरामद।अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं- 68/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। तथा बाल अपचारियो को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

Please follow and like us:
Pin Share