
शिकारपुर – महाशिवरात्रि पर शिवभक्त तरह-तरह की कावड़ लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते है इसी कड़ी में एक युवक द्वारा हरिद्वार से दंडोति कावड़ लेकर आने पर लोग उसकी मदद कर अपने जीवन को धन्य मान रहे है पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बरासऊ गांव स्थित शिव मन्दिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है भोले की बम के उद्घोषों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया है हजारों की तादात में शिवभक्त पवित्र नगरियों हरिद्वार और अनूपशहर से कावड़ ला रहे है सलैमपुर थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव निवासी तीस वर्षीय सोनू कुमार पुत्र वीरपाल हरिद्वार से दंडोति कावड़ लेकर आया है 56 वें दिन क्षेत्र में उसका आगमन हो गया है उसके आगे टेक चंद गिरी, फकीरा सिंह और मोमराज आदि लोग रास्ता साफ कर और गद्दा उठा उठा कर रख रहे है जिस पर लेट कर सोनू कुमार दंडोति कर रहा है सोनू कुमार महाशिवरात्रि पर रंगपुर गांव में स्थित शिव मन्दिर में दंडोति कावड़ चढ़ाएगा क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कि अक्सर लोग दंडोति कावड़ अपनी मुराद पूरी होने पर लाते है जब इस प्रतिनिधि ने सोनू कुमार से उसकी मुराद के बारे में पूछा तो वह केवल मुस्कुरा दिया उधर शिकारपुर पहासू रोड पर बरासऊ गांव स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के साथ साथ शिकारपुर नगर, पहासू, अहमदगढ़, और सलेमपुर समेत इन थाना क्षेत्र के गांवों में स्थित शिव मन्दिरों पर महाशिवरात्रि के दौरान हजारों की तादात में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल, पुलिस उपाधीक्षक शिव ठाकुर, और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, ने जायजा लिया बरासऊ मन्दिर पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था देखी साथ ही सड़क पर ठेली, दुकान और पार्किंग नहीं लगने देने की प्रतिबद्धता दोहराई ।