
शिकारपुर – नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज ने परिषदीय परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का पुष्प की वर्षा कर किया भव्य स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह, ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल के 297 भैया-बहिन तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के 310 भैया-बहिनों ने इस परिषदीय परीक्षा 2025 में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दी सभी भैया-बहनों का उत्साहवर्धन कर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय के परीक्षा प्रमुख गजेन्द्र कुमार मीणा, तेजवीर सिंह, प्रवीण कुमार, बृजेश तिवारी, एवं कोमल प्रसाद शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।