
हापुड – सेवा भारती के मेरठ विभाग तथा बुलन्दशहर विभाग के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओ की एकदिवसीय संयुक्त कार्यशाला श्रीमति ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विधा मन्दिर, मोदीनगर रोड पर आयोजित हुई। सेवा भारती के क्षेत्र सेवा प्रमुख (पूर्व प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती सेवा बस्तियो पर विशेष फोकस करें और उन बस्तियो मे सेवा कार्य चलाये, कोई भी सेवा बस्ती सेवा कार्य से वंचित न रहे। सेवा बस्तिया वे बस्तिया हैं जहाॅ वंचित, उपेक्षित, अभावग्रस्त और पीडित बन्धु रहते हैं।सेवा भारती शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिकता के चारो आयामो के माध्यम से 72 सेवा के प्रकल्प चलाकर उन्हे स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनाकर राष्ट्र की मुख्य धारा मे जोड़ने का कार्य कर रही है, ऐसे क्षेत्रो मे कुछ कारणो से भेदभाव होने के कारण वे बन्धु हमारे समाज से दूर चले गये। जहां सेवा भारती का कार्य बढता है तो हिन्दू विरोधि, भारत विरोधि, धर्मांतरण, लव जिहाद के कार्य स्वंय बन्द हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दैनिक या साप्ताहिक कार्य सेवा कार्य हैं,मासिक, वार्षिक सेवा कार्य सेवा उपक्रम मे आते हैं। उन्होंने जिले के अनुसार सेवा कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा कार्य विस्तार के लिए दिशा निर्देश दिए। सेवा निधि संग्रह अभियान की जानकारी दी। सेवा भारती के प्रान्त मंत्री आनन्द पाल ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया। प्रान्तीय अधिकारी अनिल कुमार, प्रान्त टोली सदस्य अजय जैन, विभाग संगठन मंत्री योगेश कुमार, नानक चन्द, सेवा भारती हापुड के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा, जिलामंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, महेन्द्र कुमार, पंकज जैन, सत्येंद्र गौड एडवोकेट, सारिका जिंदल, प्रवीण गोयल, पिलखुवा प्रभारी सुधीर गोयल, विजय मित्तल, जिला सेवा प्रमुख गजेंद्र कुमार सहित सैकड़ो सेवा भारती कार्यकर्ता उपस्थित थे।