मंडलायुक्त आज लेंगे एचपीडीए 72वीं बोर्ड बैठक



हापुड़ : पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) की 72वीं बोर्ड बैठक आज 24 फरवरी को मेरठ कमिश्नरी में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में जिले के विकास से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिनसे हापुड़ और पिलखुवा क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विस्तार, हरिपुर आवासीय योजना, अमृत-2 योजना के तहत गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट महायोजना 2031, हापुड़ महायोजना 2031, और आनंद विहार योजना के निर्माण कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके अलावा, हापुड़ महायोजना में कृषि भूमि को आवासीय उपयोग में बदलने, 64 एचआईजी और 152 एमआईजी भवनों के ठेकेदारों को भुगतान करने जैसे प्रस्ताव मुख्य रूप से शामिल हैं। आज कल प्राधिकरण अपने अंतर्कलह से जूझ रहा है। प्राधिकरण के कई बडे अधिकारी लम्बी छुट्टी लेकर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री करने में लगे है या कोई और विवाद प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच चल रहा है। बोर्ड बैठक से क्षेत्र के विकास का दावा करने वाले अधिकारियों पिछली कई दशकों से विभाग में तैनात अपने निजी स्वार्थ को सिद्ध करने में लग हुए। जिसके चलते शायद ही उक्त बोर्ड बैठक के बाद क्षेत्र के विकास का रास्ता साफ हो सकें।

Please follow and like us:
Pin Share