राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया पीडब्ल्यूडी की सड़क का उद्घाटन



मेरठ। बहसूमा नगर से लेकर शाहपुर-बटालवी नहर पुल तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का चौड़ीकरण एवं उसे पर लेपन का कार्य कराए जाने का शुभारंभ राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर आरएसएम पब्लिक स्कूल में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखें। सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 1400 करोड रुपये के कार्य कर दिये गये हैं। कोई गांव ऐसा बचा होगा जिस गांव में काम हुआ न हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने हस्तिनापुर में 3 डिग्री कॉलेज, नो लंबी सड़कों का चौड़ीकरण एवं 39 सड़कों का लेपन का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर विधानसभा में चारों ओर चहुमुखी विकास किए जा रहे हैं। शाहपुर बटावली से लेकर बहसूमा तक प्रधान गुरबचन सिंह एवं पूर्व प्रधान मलिक सिंह गुर्जर के आह्वान पर 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 5 किलोमीटर की सड़क पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई जा रही है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शाही स्नान कराकर जनता को धन धान्य कर दिया। इस सरकार से अन्य पार्टियों के नेता घबराकर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जनता सब समझ रही है आने वाले 2027 में भाजपा प्रचंड बहुमत से आएगी। वहीं मवाना के प्रमुख योगेश कुमार, हस्तिनापुर प्रमुख नितिन पोसवाल, प्रधान गुरबचन सिंह, प्रधान मलिक सिंह आदि ने अपने विचार रखें। सभा की अध्यक्षता करतार सिंह ने तथा संचालन अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जसवीर राणा, प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, प्रधान केपी देशवाल, मंडल अध्यक्ष राजीव चौधरी, श्रीराम, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, दारा सिंह, रविंद्र प्रधान नगला खेप्पड, गिरिराज पधान, लक्की देशवाल, विजय ढाका, अनिल कुमार सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share