
हापुड़ : मेरठ रोड स्थित एक फर्नीचर की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के ऊपर बने टीन शेड में काम के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते दुकान में आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों ओर काले धुएं का गुबार छा गया। आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तेज लपटों के कारण ज्यादा प्रभावी कदम नहीं उठा सके। करीब एक घंटे में पाया आग पर काबू सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि लकड़ी और फर्नीचर होने की वजह से आग तेजी से फैली। दमकल विभाग के कर्मियों ने चारों तरफ से पाइप बिछाकर पानी की बौछारें कीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विभाग इस घटना की विस्तृत जांच करेगा कि क्या गोदाम में आग से बचाव के पर्याप्त उपाय किए गए थे या नहीं। फिलहाल, प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।