गुलावठी जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की





गुलावठी – जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भमरा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने जबरदस्त ऊर्जा और टीम वर्क का परिचय दिया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी शोएब मेवाती ने विजेता टीम को 11,000 रुपये नकद इनाम और भव्य ट्रॉफी से सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता गुलावठी की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया, जिसे शोएब भैया की ओर से 5,100 रुपये की इनाम राशि और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। इस खास मौके पर समाज के कई प्रतिष्ठित लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अफ़ज़ाल आढ़ती साहब, अफ़सर मेवाती (पूर्व ग्राम प्रधान जीरावठी), रिज़वान मेवाती, नदीम मुक़द्दम, अश्ज़द भाई, उमैर आब्दी और टूर्नामेंट कमेटी से राशिद भाई, इकराम भाई, मासूम, दिलशाद भाई, आमिर भाई सहित कई सम्मानित व्यक्ति शामिल हुए। शोएब मेवाती ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों का समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस आयोजन ने खेल प्रेमियों में जोश और उत्साह भर दिया, और सभी ने इस तरह के टूर्नामेंट को आगे भी आयोजित करने की अपील की।

Please follow and like us:
Pin Share