
गुलावठी – महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक ने बड़े महादेव मंदिर के के पास हाईवे से हटवाया अतिक्रमण फुटपाथ कराए खाली कोतवाल बोली हाईवे पर सेफ्टी रेलिंग के पीछे लगेंगे ठेले कानूनियों के लिए फुटपाथ रहेंगे खाली बड़ा महादेव मंदिर पर 22 से शुरू होगा कावड़ शिवर एस एस आई सरवर खान ने बताया कि इस बार पुलिस टीम पर भी रहेंगे फर्स्ट एड बॉक्स पुलिस टीम भी करेगी कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा नगर पालिका की जो निहारिका चौहान ने नगर पालिका टीम के साथ बड़ा महादेव मंदिर के पास चलवाया स्वच्छता अभियान