नदियों,जल तीर्थों के स्वास्थ्य हेतु 25,459 करोड़ का बजट सराहनीय पहल




गुलावठी – बुलंदशहर प्रकृति प्रहरी एवं गंगा समग्र के प्रांत नदी प्रमुख रविन्द्र राणा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि मां गंगा को मौलिक स्वरूप में लौटाने और जल तीर्थों की अविरलता निर्मलता हेतु नमामि गंगे मिशन के तहत  25,459 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान करके सरकार ने अनुपम, अनुकरणीय कार्य किया है, क्योंकि मां गंगा हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के प्रति आस्था भाव रखने वाले सत्तावन करोड़ श्रृद्धालुओं ने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में स्नान करके अपनी आस्था श्रृद्धा को सिद्ध कर दिया है। गंगा जल और गंगा की सात्विकता और पवित्रता बरकरार है। हमारी सरकार मां गंगा और जल तीर्थों की अविरलता और निर्मलता हेतु कृत संकल्पित है, वास्तव में सरकार जल तीर्थों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नमामि गंगे मिशन के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share