यूपी बजट 2024: व्यापारियों और खिलाड़ियों को योगी सरकार की बड़ी सौगात,विनीत शारदा ने किया स्वागत


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 8,08,736.06 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया, जिसमें व्यापारियों, लघु उद्यमियों और खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। पहली बार ‘एक जनपद, एक खेल’ योजना की शुरुआत हुई है, जिसके तहत सभी 72 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर संचालित किए जाएंगे। वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण और सिगरा स्टेडियम का व्यापक विकास प्रस्तावित है। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के लिए 223 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो प्रदेश के खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बजट की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भरता, समावेशिता और व्यापारी उत्थान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए बजट में व्यापारी और लघु उद्यमी वर्ग की कई महत्वपूर्ण मांगों को शामिल किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Please follow and like us:
Pin Share