दोस्त-दोस्त ना रहा,



● दोस्त ने ‘दोस्त’ की हत्या कर शव खुद के घर में दफ़नाया,
● मृतक के शव को लगभग आठ फीट नीचे दफ़ना दिया
● आरोपित के पिता ने फ़र्श पर श़क होने पर पुलिस को दी सूचना
● पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा
● मृतक के शरीर पर चोटों के काफ़ी निशान मिले



गाज़ियाबाद। बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है,यहाँ पर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मारकर अपने ही घर के कमरे में दफ़ना दिया। यह ख़बर मिलने से पूरे इलाके ने सनसनी फैल गई।हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। यह मामला थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के राजीव गार्डन कॉलोनी का है। इस मामले में मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अंकित के मृतक दीपक दोनों दोस्त थे।वे दोनों पीवीसी पैनल और फाल सीलिंग का साथ काम करते थे।इन दोनों का घर थोड़ी दूरी पर ही था।सोमवार को अंकित ने दीपक को घर बुलाया।उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बताई जा रही है।इस पर अंकित ने दीपक को मौत के घाट उतार कर उसके शव को अपने घर के नीचे 8 फीट गहरा गड्ढा करके छिपा दिया। कैसे खुला मामला पुलिस के अनुसार, मंगलवार को आरोपी के पिता द्वारा यह ज्ञात हुआ कि उनके घर के फ़र्श मैं कुछ छेड़-छाड़ की गई है। आरोपित पिता ने अपने बेटे अंकित से फर्श के संबंध पूछताछ की तो अंकित वहाँ से भाग गया। आरोपित के पिता ने हालात को भापंकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने हेतु फॉरेंसिक टीम की मदद ली।घर की जांच कर कमरे की मिट्टी को खुदवा कर गड्ढे से दीपक का शव मिला। यह सच्चाई जानकर आरोपित का परिवार व पड़ोसी हैरान हो गए।पुलिस ने वहां शव को अपनी कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। इस मामले की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर टीमें गठित कर आरोपी को देर रात दबोच लिया।पुलिस में बताया, दीपक के गले पर चोट के निशान मिले हैं और उसके साथ मारपीट की गई थी। दोनों के बीच ग्राहकों को लेकर अक्सर विवाद होता था।

Please follow and like us:
Pin Share