
गाजियाबाद। पुलिस ने हत्या के एक मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि सोमवार को चेकिंग व मैन्युअल कार्रवाई के दौरान क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के चित्रावन सोसायटी के पास आकाश उर्फ विशाल को देखा गया,पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय वे तेजी से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो आरोपी ने पुलिस को बताया एक फ़रवरी को उसका किसी युवक के साथ झगड़ा हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो चुकी थी।इसी डर से वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।फ़िलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार फ़रवरी को थाना क्रासिंग रिपब्लिक को सूचना मिली कि एक युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने इट से हमला कर दिया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है।पुलिस ने एक मामले खुलासे के टीमों का गठन किया और जांच शुरू कर दी।इसी बीच थाना क्रासिंग रिपब्लिक को सूचना मिली की मृतक का हत्यारा चित्रवन सोसाइटी के बाहर देखा गया है पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोसाइटी के बाहर से आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सीमेंट की ईट भी बरामद की गई है।