

खुर्जा – क्षेत्र के गांव कवारसी में नवोदय उत्सव की तैयारी हो चुकी है जिसका आयोजन नवोदय विद्यालय में पढ़ चुके छात्र कर रहे हैं इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय ,अटल विद्यालय, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री इंडियन कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला दिलाने के लिए उनको तैयार करना है यह आयोजन गांव क्वार्सी में नवोदय विद्यालय बुकलाना, बुलंदशहर से शिक्षित छात्रों के द्वारा किया जा रहा है जिसको मुख्यतः दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा इस उत्सव में मुख्य अतिथि मिस्टर ओमपाल सिंह रहेंगे जो कि नवोदय विद्यालय की तैयारी करने के लिए जाने जाते हैं श्री ओमपाल सिंह ग्रामीण बाल विकास शिक्षा सदन सारंगपुर के प्रधानाचार्य हैं गांव क्वार्सी के विद्यार्थी जो नवोदय विद्यालय में शिक्षा के लिए परीक्षा पास करके पहुंचे श्रीओमपाल सिंह की तैयारी के द्वारा ही पहुंचे हैं उन्हें यह सम्मान दिलाने का एक अच्छा अवसर इन विद्यार्थियों ने रखा है साथ ही स्पेशल अतिथि के तौर पर श्री सुशील कुमार असिस्टेंट कमांडेंट हैं जो कि नवोदय विद्यालय बुलंदशहर के पूर्व छात्र हैं इनके अलावा गांव क्वार्सी प्रधान मिस्टर सुनील कुमार गांव की प्रधानाचार्य श्रीमती कामिनी देवी श्री मनोज कुमार जो कि दिल्ली में वकील है के अलावा अन्य नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र जो ऊंचे ऊंचे पद पर हैं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे
नवोदय उत्सव के कोऑर्डिनेटर मिस्टर गुड्डू चंद्रन जो कि चंद्रन इंस्टीट्यूट फॉर नवोदय स्टडी गाजियाबाद के संचालक हैं ने बताया कि नवोदय उत्सव का आयोजन 22 फरवरी से शुरू होगा जिसमें एक औपचारिक मैच नवोदय विद्यालय के छात्रों की टीम नवोदय किंग में गांव क्वार्सी के बच्चों की टीम क्वार्सियन वारियर के बीच खेला जाएगा जो कि जहांगीरपुर स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर में 22 फरवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खेला जाएगा जिसके साथ पहले नवोदय चैंपियंस लीग का आयोजन होगा इसके अलावा 22 फरवरी को नवोदय विद्यालय के छात्र व गांव क्वार्सी के लोगों लोगों के द्वारा एक सामूहिक सभा का आयोजन किया जाएगा दिनांक 23 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से उन बच्चों का खेल समारोह आरंभ होगा जो कि 2025 में नवोदय विद्यालय अन्य विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करेंगे दोपहर 2:00 बजे से नवोदय उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई अहम मुद्दों पर बातें की जाएगी जैसे नवोदय विद्यालय व अन्य विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना ,उनकी तैयारी कराना उनके लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना करना, लाइब्रेरी की सुविधा करना इन बच्चों के लिए आपसी फंडिंग करना इसके अलावा 12वीं , व स्नातक करने वाले विद्यार्थियों के लिए उनकी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना, छात्रवृत्ति के विशेष अवसर के विषय में जानकारी देना आदि और साथ ही सम्मान समारोह मे चैंपियंस लीग की विजेता टीम वे अन्य खिलाड़ी के साथ बच्चों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा नवोदय उत्सव के लिए सभी नवोदय के पूर्व छात्र जो गांव क्वार्सी से संबंध रखते हैं आपस में होकर अपना उत्साह दिखा रहे हैं और आशा है सभी नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र भी भविष्य में इस कार्यक्रम में अपना सर्वोच्च योगदान करके एक हम मिसाल कायम करेंगे सभी ग्रामवासी इस कार्यक्रम के लिए बड़े ही उत्सुक हैं और अपना अपना योगदान कर रहे हैं विदित है कि नवोदय विद्यालय 1986 में उन विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय बनाए गए जो सुविधाओं से वंचित हैं यह विद्यालय प्रत्येक जिले में एक विद्यालय होता है और कक्षा 5 व कक्षा 8 से प्रवेश परीक्षा ली जाती है और चयनित विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ मानसिक ,शारीरिक और सामाजिक स्तर से भी उनको तैयार किया जाता है पिछले सत्रों में नवोदय विद्यालय हर बार सीबीएसई में 100% परिणाम के लिए जाने जाते हैं और अब तो यूपीएससी ,नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाओं में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना झंडा बुलंद किया है