सुरेशचंद फौजी बने सपा के विधानसभा महासचिव





मेरठ। नगर के मोहल्ला बसी निवासी सुरेशचंद फौजी को विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने हस्तिनापुर विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में मेहनत करें और सपा की नीतियों के बारे में जान-जनतक पहुंचाएं और प्रदेश में चल रहा है पीडीए का नारा को गांव-गांव गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में पहुंचने का काम करें। उनके नियुक्ति पत्र मिलने पर सपा के पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, राष्ट्रीय सचिव उदयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, सपा जिला सचिव खलील सलमानी, सपानेता खीमचंद जाटव, नगराध्यक्ष साकिर फरीदी, सभासद अरुण जाटव, जावेद अलवी, कम्बर ज़ैदी, महराज महलका आदि ने बधाई दी है।

Please follow and like us:
Pin Share