

गाजियाबाद। मुरादनगर के ग्राम उखलारसी के श्मशानघाट में बन रहे निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग गिरने से आठ मजदूर घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना का मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर ने मौक़े पर मुआयना किया और बचाव अभियान शुरू किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन पानी की टंकी कार्य किया जा रहा था।रविवार को अचानक पानी की टंकी की शटरिंग भरभराकर गिर गई।घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने घायलों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।जिनमे से एक घायल की गंभीर हालत बताई जा रही है। घायलों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में आई चोट जब तक पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय लोगों ने घायलों रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था।पीड़ितों के घर वालों को भी घटना की जानकारी दी गई है।पुलिस के मुताबिक, घायलों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है।हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी पुलिस अपने स्तर से जुटा रही है।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रविवार को ग्राम ऊखलरसी के श्मशान घाट में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था।अचानक से सेटिंग गिरने से हड़कंप मच गया।इस घटना में कुल 8 मजदूरों के घायल हुए, जिनमें एक मजदूर की हेड इंजरी होने के कारण गंभीर हालत हैं।यह निर्माणाधीन पानी की टंकी का कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत किया जा रहा था।फ़िलहाल सभी पहलुओं को ध्यान मे रख कर जांच की जा रही है। वही, इस मामले में ज़िलाधिकारी ने एसडीएम की अध्यक्षता में गठित की जांच कमेटी। जांच कमेटी में टेक्निकल मेंबर भी शामिल रहे। जांच तक मौके पर काम रोकने के आदेश दिए गए।