
मेरठ। शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में एक व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसमें वक्त सेंट्रल कनेक्टिंकट यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर राहुल सिंघल पहुचे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी से आए रसायन विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एस.के. अवसथी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के प्रोफेसर आर.के. सोनी तथा भौतिक विभाग के प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने शाल उड़ा कर से मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता को सम्मानित किया तथा स्वागत किया। व्याख्या का विषय,”कार्बन बेस्ड हाइब्रिड मटेरियल का सुपर कैपेसिटर एपलीकेशन” था। व्याख्या में प्रोफेसर सिंघल ने सोलर पैनल में प्रयुक्त हो रहे एनर्जी स्टोरेज डिवाइसेज के बारे में बताया उन्होंने बताया कि कार्बन बेस मटेरियल से बने सुपर केपिस्टर की एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी को कैसे बढ़ाया जा सके। उन्होंने इस पर भी रोशनी डाली की किस तरह से सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके एवं बायोचार का उपयोग सुपर कैपेसिटर में किस तरह से किया जा सके। व्याख्या की बारीकियां समझकर छात्र एवं छात्राएं बहुत ही खुश और उत्सुक हुए तथा उन्होंने सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से बनी हुई नई चीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर खुशी हुई। कार्यक्रम में प्रोफेसर अवस्थी ने भी ज्यादा से ज्यादा रिन्यूएबल सोर्सेस को इस्तेमाल करके सोसाइटी के लिए कुछ नया करने पर जोर दियाl उन्होंने कहा कि रिसर्च केवल पेपर के रूप में छपना ही नहीं है, बल्कि वही रिसर्च महत्वपूर्ण है जो समाज के उपयोग आ सके कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रियंका कक्कड़ ने कर कार्यक्रम में डॉ मनीषा, डॉक्टर मीनू डॉ निखिल, डॉ नाजिया, डॉ मुक्ति, डॉ मोहित आदि उपस्थित रहे।