लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यू०पी० यू०के माइक्रोकॉन 2025 का समापन


मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता के नेतृत्व में नित नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज मेरठ के माइकोबायोलॉजी विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन यू०पी० यू०के माइक्रोकॉन 2025  का sसमापन किया गया।
वार्षिक सम्मेलन की मुख्य थीम रोगाणु रोधी प्रतिरोध का मुकाबला करने के लिए बेंच से बेडसाइड तक रही। इस दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओ, ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा,पेपर प्रेजेंटेशन तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन आदि विभिन्न कार्य किए गये। वार्षिक सम्मेलन के प्रथम दिन विभिन्न वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों जैसे एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया का पता लगाना फेफड़ों की छह रोग निदान संबंधी विधियां, एच.सी.वी तथा एच.बी.वी. वायरल लोड में रियल टाइम पीसीआर का इस्तेमाल किया जाना,सूक्ष्म जीव विज्ञान में आणविक निदान संबंधी कार्यशाला,एंटीबायोटिक प्रबंधन तथा रोगाणु रोधी प्रबंधन आदि विषयों पर 06 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें से तीन कार्यशाला मेडिकल कॉलेज मेरठ,दो कार्यशाला सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ और एक कार्यशाला एनसीआर मेडिकल कॉलेज मेरठ में हुई। जिनमें वरिष्ठ वक्ताओं डॉ बंशीधर,आचार्य बलराम, डॉ पारुल जैन, आचार्य सूमी नंदवानी, आचार्य आशीष चौधरी,आचार्य आरती कपिल, आचार्य सोनम सक्सेना व डॉ रेनू गुप्ता ने उपरोक्त विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यशाला के द्वितीय दिन सम्मेलन में विषाणु विज्ञान में  बेस्ट पेपर अवार्ड डॉ आकांक्षा को दिया गया। सम्मेलन में विभिन्न विषयों जैसे क्षय रोग के इलाज एवं जांच हेतु आधुनिक तकनीक, मरीज के सेफ्टी केयर में आधुनिक जांचों एवं उनके उपयोग, फंगल संक्रमण व प्रबंधन, एंटीवायरस प्रतिरोध, रोगों के निदान प्रबंधन,स्वास्थ्य देखभाल एवं संक्रमण की रोकथाम, ऑपरेशन थिएटर के विशेषताओं तथा हैंड सेनीटाइजर की गुणवत्ता,शल्य चिकित्सा कीटाणु  शोधन आदि विषयों पर सम्मेलन में आये विशेषज्ञ वक़्ताओ द्वारा विस्तृत जानकारी द्वारा दी गई। जिनमे राजकीय मेडिकल कॉलेज  सहारनपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आचार्य  डॉ अनिल कुमार, सुभारती मेडिकल कॉलेज के आचार्य डॉ तनु राज सिरोही, एनसीआर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ स्वाति तिवारी,आचार्य अमिता जैन, आचार्य विमल वेंकटेश,आचार्य रुंगमाई एसके मरक,आचार्य एकता गुप्ता,डॉ नेहा गुप्ता,आचार्य विकास मनचंदा,आचार्य ज्योत्सना अग्रवाल,आचार्य शम्पा अनुपुरबा,आचार्य अंकुर गोयल,डॉ शीतल वर्मा,डॉ देवयानी,डॉ बिक्रम प्रताप सिंह आचार्य,प्रशांत गुप्ता,आचार्य रागिनी तिलक आदि शामिल रहे। तत्पश्चात् विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सूक्ष्मजीवी प्रतिरोध पर सामूहिक चर्चा की गई। तदोपरांत सम्मेलन में उपरोक्त विषयों पर प्रश्न उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। सम्मेलन में मौखिक निशुल्क पेपर सत्र और ई पेपर सत्र का भी आयोजन किया गया। उपरोक्त वार्षिक सम्मेलन में स०व०भा०प० चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ धीरज बालियान,अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टॉक, मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ अरविंद कुमार,फार्मेसी विभाग के सहा-आचार्य डॉ राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे। वार्षिक सम्मेलन के सफल संचालन हेतु प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में इस तरह के ज्ञानवर्धक सम्मेलनों को आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share