सांसद द्वारा किया गया जल संरक्षण हेतु तालाब का भूमि पूजन किया गया


● हापुड़ से बुलंदशहर पहुंची भारत सरकार की वॉटरशेड यात्रा वैन

बुलन्दशहर – जल की महत्ता और भूमि संरक्षण के बारे में समुदाय में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता लाने के लिए आज दिनांक 15.02.2025 को हापुड़ से बुलंदशहर पहुंची भारत सरकार की वॉटरशेड यात्रा वैन, काजमपुर देवली विकासखण्ड- बुलन्दशहर में वाटरशेड यात्रा का कुलदीप मीना, मुख्य विकास अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वैन को रवाना किया गया। वाटरशेड यात्रा अन्तर्गत बुलन्दशहर भूड़ चौराहे से एन०सी०सी०केडिट, प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं, ग्रामवासियों एवं समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों (जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, गन्ना विभाग अधिकारी) द्वारा भाग लिया गया। वाटरशेड यात्रा उपरान्त ग्राम काजमपुर देवली में सांसद डॉ भोला सिंह के कर कमलों द्वारा जीर्णोधार किये जा रहे तालाब का भूमि पूजन कर तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया। तथा जल के बचाव हेतु उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया एवं सभी लोगों से अपील की गयी कि वह जल के महत्व को समझे और पानी की एक भी बूंद को व्यर्थ न जाने दें। उसके उपरान्त काज़मपुर देओली के प्राइमरी विद्यालय मे नव निर्मित वर्षा जल संचयन संरचना का लोकार्पण किया गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को सन्देश दिया कि पेड़ लगाना में बहादुरी नहीं है पेड़ को जीवित रखने में बहादुरी है। वाटरशेड यात्रा में स्कूली बच्चों ने सुबह प्रभातफेरी निकालकर जल जंगल जमीन बचाने का सन्देश घरघर पहुँचाया। इसके साथ ही मोटर साइकिल रैली एवं स्वयं सहायत समूह कि महिलाए व अन्य ग्रामीण महिलओं द्वारा वाटरशेड यात्रा के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए कलश यात्रा निकाली गयी। प्राइमरी विद्यालय के स्कूली बच्चों व ग्रामवासियों द्वारा नाटकीय रूप देते हुए जल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कृषको को मृदा पोषण तत्व के महत्व के बारे मे जागरूक किया गया सभी लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गयी । मौके पर राम कुमार यादव भूमि संरक्षण अधिकारी बुलंदशहर द्वारा वहा उपस्थित सभी लोगो को धरती माँ के मुख्य घटक जल जंगल जमीन के संरक्षण पर जोर देते हुए सभी लोग मृदा संरक्षण करते हुए शुद्ध हवा। शुद्ध पानी एवं शुद्ध भोजन प्राप्त कर अपना जीवन सम्पन्न और खुशहाल बनाये ।

Please follow and like us:
Pin Share