
शिकारपुर – सलैमपुर थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में भीषण सड़क हादसा शादी का भात देकर लोट रहे ट्रैक्टर ट्राली सवार लोगों को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक महिला शिमला पति भरत लाल की मौके पर मौत एक दर्जन पुरुष व महिलाएं हुई गम्भीर रूप से घायल रेखा देवी पति टेकचंद, भूरा पुत्र राकेश, रशना पति इन्द्र राज, सुखवीरी पति काले सिंह निवासी जटपुरा, नीतू पति दीपक निवासी जटपुरा, पूनम पति ललित कुमार निवासी जटपुरा, सुमन पति लोकेश निवासी जटपुरा, राखी पुत्री गोविंद निवासी जटपुरा, उमा पुत्री प्रेम सिंह निवासी जटपुरा, चमन पति ओमदत्त, सुरजमुखी पति सुरजपाल, सुनहरा पति चन्द्रपाल, हरवती पति धान सिंह, ईशु पुत्री धान सिंह, प्राची पुत्री राकेश, कि हालात गम्भीर बनी हुई है सलैमपुर थाना पुलिस घटना की सूचना पाकर पहुंची मौके पर पुलिस ने घायल महिलाओं और पुरुषों को पहुंचाया नजदीकी अस्पताल शिकारपुर सीएचसी में सभी का चल रहा उपचार कुछ को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा खबर लिखे जाने तक एक महिला की मृतक ।