
गाजियाबाद। घरों में रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान भी बरामद किया गया है,पकड़े गए चोर कबाड़ी और पेंटर बनकर रेकी करते थे फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने चोरी घटना में प्रयुक्त चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छेनी, हथौड़ा भी बरामद किया है।शातिर चोरों ने नोएडा में चोरी की आधा दर्जन के क़रीब घटनाओं को अंजाम दिया है।बिशरख थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।डीसीपी क्राइम/सेंटल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है। थाना बिशरख पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर घरों में चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अखबार पुत्र वकील, मोमिन पुत्र शोकीन, अमन पुत्र यासीन और सलमान पुत्र रियाजुज़ीन को बिशरख थाना क्षेत्र के चिपियाना इलाके में बने लोकोशेड के रेलवे क्वार्टरों से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से चोरी के हज़ारों रुपये के सामान- एक सिलिंडर, सोने-चांदी के आभूषण, भारतीय मुद्रा, घटना में चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण आदि बरामद किए गए हैं।पुलिस के मुताबिक ये लोग शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है।चोरी किये गये सामान को पारिवारिक मजबूरी बताकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।अभियुक्तों के द्वारा बिशरख क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं अंजाम दिया गया है।