
गुलावठी – डी एन कॉलेज गुलावठी बुलंदशहर में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश कुमार त्यागी ने अपने संदेश में बताया कि कुष्ठ रोग का उपचार संभव है यदि कुष्ठ रोग का पता शीघ्र चल जाए । कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अनुपचारिक कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति ही एकमात्र जीवाणु को फैलाने के लिए जिम्मेदार है । कार्यक्रम के प्रभारी गणित विभाग के प्रभारी श्याम प्रकाश ने कार्यक्रम को संचालित किया । कार्यक्रम में प्रो अतुल तोमर , प्रो विनिता गर्ग, प्रो संदीप कुमार सिंह , प्रो शशि कपूर आदि उपस्थित रहे ।