संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा का स्वागत


संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष पर शोभा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें सदर बाजार में जाटव विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष कौशल प्रसाद जाटव, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद, महासचिव रवीन्द्र कुमार मंडल व दीपक कौशल ने मंच लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे जिन्हें संस्था की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़ी खुशी की बात है। जिस प्रकार संत रविदास जी की जयंती सभी धर्म के लोग मिलकर बना रहे हैं। यह आपकी भाईचारे की मिसाल है। सदर बाजार के लोग बड़े भाग्यशाली है या सभी धर्म की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकल जाती है और उनका स्वागत किया जाता है। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा जितनी बार गुरु ग्रंथ साहिब जी को टेकते हैं उतनी ही बार संत रविदास जी को भी नमन किया जाता है। इस अवसर पर शोभा यात्रा में काफी झांकियां स्कूली बच्चों व घोड़े बैंड बाजे व टेंपो के ऊपर लोग कीर्तन करते हुए जा रहे थे।

Please follow and like us:
Pin Share