ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा



हापुड़। पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत थाना कपूरपुर व बहादुरगढ़ पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया है। वही पुलिस का कहना कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध हथियार मिले। जिनसे पूछताछ में अभियुक्तों ने अवैध हथियारों की तस्करी और इनके इस्तेमाल से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन शस्त्र के तहत जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया “अवैध हथियारों के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता को भी यदि कहीं संदिग्ध गतिविधियां नजर आती हैं, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Please follow and like us:
Pin Share