तेज रफ्तार से आ रही कार ने मारी खंबे में टक्कर, दुकान का शटर तथा खंबे टूटे


मेरठ। बुधवार की सुबह मेरठ की ओर से आ रही एक कार चालक का चालक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण कर सड़क किनारे खड़े खंबे में जा टकराई कर इतनी तेजी पर थी कि सड़क किनारे खड़े खंबे को तोड़ते हुए दुकान का शटर को भी ले बैठा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर को कब्जे में लेते हुए थाना पर खड़ी कर दी। हालांकि मामले में समाचार लिखे जाने तक समझौते के प्रयास चल रहे थे। बताते चले कि बुधवार की सुबह मेरठ की ओर से एक नीले कलर की कार बिजनौर के लिए जा रही थी। जैसे ही नगर के मोहल्ला सड़कवाला में स्थित सराय वाली मस्जिद के सामने आई तो अचानक चालक तारीख  अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े खंभे से टकराते हुए दूसरे खंबे को तोड़ते हुए चला गया। इस मामले में एक दुकान का शटर भी टूट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों और लग रहे जाम को खुलवाया और कार को कब्जे में लेते हुए थाने पर खड़ी कर दी। इस मामले में चालक या कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ है। लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष में कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि समाचार लिखकर जाने तक समझौते के प्रयास चल रहे थे।

Please follow and like us:
Pin Share