लॉरेंसअकादमी गुलावठी के प्रांगण मैं कक्षा 12 विद्यार्थियों के विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन खुशी में भावुकता के साथ किया गया



गुलावठी – लॉरेन्स अकादमी गुलावठी के प्रांगण में कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन खुशी व भावुकता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक श्री सहीमुद्दीन मेवाती, निर्देशक श्री शोएब मेवाती, प्रधानाचार्या श्रीमती सतपाल कौर एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती शिवांगी अहलावत, शिक्षकगण एवं कक्षा-12 के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण, पुष्पार्जन व द्वीप प्रज्ज्वलित करके दिशा दी। इस कार्यक्रम में संचालिका शीना चैधरी, वैशनवी वर्मा, निधि जीनवाल, स्मिता चैधरी एवं समस्त स्टाॅफ एवं कक्षा 11वीं के जूनियर विद्यार्थियों ने कक्षा-12वीं के सीनियर विद्यार्थियों को खुशी व भावुकता के साथ सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस विदाई समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्य में प्रेरणात्मक प्रेरक प्रसंग, भाषण, विदाई के गीतों पर विद्यार्थियों द्ववारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम मंें मिस्टर फेयरवेल अनुभव यादव एवं मिस फेयरवेर जीया खान रहीं और स्टूडेंट आॅफ दि ईयर तनिष्का अग्रवाल रहीं। और हैड बाॅय लक्ष्य शिशोदिया व हैड गर्ल दीक्षा चैधरी रहीं प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सकूल में जो शिक्षा दी जाती है, वह केवल किताबों तक ही सीमित नहंी है बल्कि जीवन की सच्चाईयों को भी समझने का माध्यम है। छात्रों आप जिस रास्ते पर भी जाए, हमेशा सच्चाई, ईमानदारी और मेहनत लगन को अपने जीवन का हिस्सा बनाना ही हमारी असली धरोहर है। आज आप सभी हमसे विदा ले रहे हैं तो मेरा दिल भावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन मुझे यह विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन में सफलताओं की नई ऊँचाइयोें को छुएगें उप्र-प्रधानाचार्या जी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही भावुक और स्मरणीय है। इतने वर्षों के दौरान मुझे आपको सिखाई हुई बहुत सी बातें याद आएँगी। स्कूल के प्रत्येक कोने में, हर कक्षा में हर गलियारे में हम उन पलों को महसूस करेगे जो हमने एक साथ बिताए हैं। आपने जो मेहनत और संघर्ष किया है वह आपकी सफलता का प्रमाण व यादगार बना रहेगा यह संसार की रीत व प्राकृतिक का नियम है। जहाँ त्याग की भावना होती है। वहाँ सच्चा प्रेम व गुरु भक्ति होती और उन्नति के मार्ग बनते हैं। प्रबन्धक महोदय जी ने कहा कि आपकी आगे की यात्रा आनन्द, सफलता और आपकी सभी आकांक्षाओं की पूर्ति से भरी है। अच्छे काम के लिए बधाई तथा भविष्य में और भी अधिक सफलता की कामना करता हूँ। नई चुनौतियों का सामना करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको शुभकामनाएँ आपके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता और उपलब्धि की कामना करता हूँ। निर्देशक महोदय जी ने कहा यह अवसर भावनाओं से भरा हुआ है एक ओर प्रसन्नता है कि आप एक नए सफर की ओर बढ़ रहे हो दूसरी ओर यह विद्यालय आपको विदा करते हुए गर्व और हल्के से दुःख का अनुभव हो रहा है। आपने यहाँ शिक्षा ग्रहण की अनुशासन सीखा और जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों आत्मसात किया। यह विद्यालय सिर्फ पढ़ाई का स्थान नहीं बल्कि आपके व्यक्तित्व निर्माण की नींव भी रहा है। आप नए मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं तो याद रहे कि सफलता के अंकों या डिग्रियों से नहीं बल्कि आपके अच्छे कर्मों और समाज में किए गए सकारात्मक योगदान से मापी जाती है। जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें मेहनत को अपना मंत्र बनाए और हमेशा ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से आगे बढ़े। विद्यालय परिवार की ओर से मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ। हम आशा करते हैं कि आप अपनी मेहनत और लगन से सफलता की ऊँचाइयों को छुऐंगे और इस विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। यह विद्यालय आपका दूसरा घर है। और यहाँ के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। कार्यक्रम के अन्त में प्रबन्धक, निर्देशक, प्रधानाचार्या, उप-प्रधानाचार्या एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मौ0 खालिद, विवेक शर्मा, अब्दुल कादिर, इमरान खान, शिव कुमार शिशोदिया, रवि कुमार, योगेश शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, रेखा अग्रवाल, शीना चैधरी, शैफाली सक्सैना, ममता तेवतिया, वैशनवी वर्मा, निधि जीनवाल आदि ने सीनियर कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएँ व आशीर्वाद दिया तथा सभी ने उनके तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह् (पोर्ट फोलियो) व उपहार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें अपने परिवार समाज, स्कूल विषय शिक्षक एवं देश का ना रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इसके उपरान्त सभी विद्यार्थियों व उपस्थित जनों को सम्मानपूर्वक प्रतिभोज कराकर कार्यक्रम का समापन किया।

Please follow and like us:
Pin Share