सलैमपुर पुलिस द्वारा पशु क्रूरता करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार



शिकारपुर – सलैमपुर में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सलैमपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान थाना सलेमपुर के पास प्राइमरी स्कूल के सामने पशु क्रूरता करने वाले चार बदमाशों को तीन राशि भैंस, तीन राशि कटरा, तीन नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मु.अ.सं. 37/25 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि. व 4/25 आयुध अधि. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता आसिफ पुत्र सब्बीर निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, सगीर पुत्र बसीर निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, लुकमान पुत्र इसराइल निवासी मौहल्ला लाल दरवाजा कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, हबीब पुत्र मौ. उमर निवासी मौहल्ला कानूनगोयान कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी एक पिकअप वाहन( घटना में प्रयुक्त)(यूपी 13 बीटी 2982), तीन नाजायज चाकू, तीन राशि भैंस, तीन राशि कटरा, गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ का आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 149/22 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि. व 429 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मु.अ.सं. 323/08 धारा 323/324/506/504 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मु.अ.सं. 37/25 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि. व 4/25 आयुध अधि. थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार अभियुक्त सगीर का आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 37/25 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि. व 4/25 आयुध अधि. थाना सलैमपुर जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार अभियुक्त लुकमान का आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 37/25 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि. व 4/25 आयुध अधि. थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार अभियुक्त हबीब का आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 37/25 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि. व 4/25 आयुध अधि. थाना सलैमपुर जनपद बुलन्दशहर, गिरफ्तार करने वाली टीम लोकेश अग्निहोत्री थानाध्यक्ष सलैमपुर, एस आई संतोष कुमार मिश्रा, एस आई अनुराग गौतम, एस आई सचिन कुमार, ।

Please follow and like us:
Pin Share