संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जलकर और गृहकर बढ़ाए जाने को लेकर हुई बैठक


हापुड। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जलकर और गृहकर बढ़ाए जाने को लेकर बैठक हुई। जिसमें नगरपालिका परिषद द्वारा हाऊस टैक्स व जलकर में 10 से 11 गुना तक बढ़ाए जाने का जमकर विरोध किया गया। निर्णय लिया गया कि अगर शहरवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया तो जमकर विरोध किया जाएगा। राजमहल बैक्वट हाॅल चेंबर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड पर आयोजित की बैठक में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने नगर पालिका द्वारा कर बढ़ाए जाने की नीतियों को विस्तार पूर्वक समझाया । जिसका सभी सदस्यों ने जोरदार विरोध किया । एक साथ 10 से 11 गुना कर बढ़ाया जाना किसी भी स्थिति में तर्क संगत नहीं है। नगर पालिका हापुड़ के आसपास के सभी नगर पालिकाओं में भी वृद्धि की जा रही है ।परंतु उन्होंने या तो पूरे शहर एक साथ अथवा वार्ड वाइज कर का निर्धारण किया जा रहा है। परंतु हापुड़ नगर पालिका द्वारा सभी 283 मोहल्ले के हिसाब से कर निर्धारण उन सभी के मुकाबले काफी अधिक दर पर कर का निर्धारण किया जा रहा है। जो कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों की गलत मनसा को दर्शाता है। संचालन करते हुए महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि किसी हाल में शहरवारियों पर टैक्स का यह बोझ नहीं लगने दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सड़क से लेकर उच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी हाल में इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। संजय अग्रवाल ने कहा कि कैसी विडंबना है कि जनपद में तीन नगर पालिका उनमें अलग अलग तरीके से टैक्स बढ़ाया जा रहा है। गढ़मुक्तेश्वर और पिलखुवा में वार्ड बार टैक्स बढ़ाए जाने की सूचना का प्रकाशन किया गया है, जबकि हापुड़ नगर पालिका ने मोहल्लावार सूची का प्रकाशन कराया है। शासन का जब एक आदेश है तो अलग अलग तरह से क्यों प्रक्रिया की जा रही है। प्रदेश के अन्य जनपदों में भी वार्डवार कर बढ़ाने की सूचना का प्रकाशन किया गया है। सभा को अरविन्द शर्मा सर्राफ, प्रभात अग्रवाल (पूर्व सभासद), योगेन्द्र पण्डित (पूर्व सभासद), विजेंद्र गर्ग (लोहे वाले), मोनू बजरंग (सभासद), नितिन पराशर (सभासद) आदि ने संबोधित किया।

● सुनवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन —-
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में दर्ज की गई सभी आपत्तियों पर मजबूती से साथ सभी तथ्यों सहित सभी अपना पक्ष रखेंगे तथा विधायक हापुड़ सदर, सांसद हापुड़ मेरठ लोकसभा और सभी जनपद जनप्रतिनिधियों से मिलकर बड़े हुए टैक्स का विरोध करेंगे । नगर पालिका परिषद के सभी सभासद अपनी भी एक संयुक्त बैठक कर इस टैक्स वृद्धि का हर संभव विरोध करेंगे । अगर इसके बाद भी कहीं सुनवाई नहीं होती है तो सड़कों पर आकर एक बड़ा आंदोलन कर समस्त जनपद के बाजार को बंद कर किया जाएगा। इसके साथ ही प्रयास कर इस आंदोलन को पूरे उत्तर प्रदेश में भी करने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभासद आदित्य सूद, शशांक गुप्ता, नितिन पराशर मोनू बजरंग, संदीप, संजीव, व्यापारी नेता राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, मनीष मखन, मनीष गर्ग नीटू, हरेंद्र कौशिक, विशाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता अग्रवाल महासभा मंत्री, आशीष एसडीएम वाले, मनोज गुप्ता, अंकुर कंसल, योगेश सिंहल वारदाना वाले, नितिन अग्रवाल,पटवारी, चेतन अग्रवाल, प्रदीप सजल गुप्ता, रविंद्र गुप्ता एडवोकेट, भगवंत चावल वाले,भारत भूषण गोयल, मोहन शाह,वीरेंद्र गर्ग आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share