
मेरठ। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायाजन कार्यालय, कलैक्ट्रेट परिसर जनपद मेरठ में विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायाजन कार्यालय मेरठ द्वारा सोलर एनर्जी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी जनों का आहवान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अर्न्तगत सोलर रुफटॉप लगाकर अनुदान का लाभ उठाएं एवं देशहित में ग्रीन एनर्जी/क्लीन एनर्जी को चरितार्थ करें। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि 02 किलोवाट संयंत्र का कुल मुल्य लगभग रु0 1,30,000/- है, जिस पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा रु0 90,000/- का अनुदान देय है एवं 03 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के संयंत्र पर रु0 1,08,000/- का अनुदान उपभोक्ता के खाते में डी.बी.टी के माध्यम से प्राप्त हो रहा है।