
सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन सोमवार को अनाधिकृत रूप से संचालित बसों की छत पर सवारी बैठाकर चल रहे संचालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व स्वयं एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने किया। मुरादाबाद-दिल्ली मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बसों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बस चालक एआरटीओ के भय के कारण अपनी बसों को मुख्य रास्ते को न निकालकर गांव देहात के इलाकों को जाने वाली सड़कों पर खड़ी कर चले गए। कुछ बस चालक ढाबों पर बस खड़ी करके चले गए। इस सब के बावजूद भी एआरटीओ ने सूझबूझ का परिचय दिया और नियमों का उल्लंघन करने वाली दस बसों को पकड़ा। सवारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए छत से सवारियों को उतरवाया गया और बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने भविष्य में भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही। सोमवार को 10 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं, हापुड़ डिपो में चालकों-परिचालकों एवं यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्री कर अधिकारी मनोज गुप्ता, यातायात निरीक्षक प्रवीण शर्मा और चिकित्सक उपस्थित रहे।