
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से पड़ोसी किशोर ने दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी पर स्वजन के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में गांव में पहुंची और किशोर को अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। किशोर के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह पत्नी के साथ मजदूरी करता है। दो पुत्र एक पुत्री का किसी तरह पालन पोषण कर रहा है। सोमवार दोपहर उसकी साढ़े तीन वर्षीय पुत्री घर के पास खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस निवासी किशोर उसे बहला-फुसलाकर मोहल्ला स्थित एक खाली मकान में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। स्वजन से इस संबंध में बताने पर मासूम को डराया व धमकाया। रोते-बिलखते बच्ची घर पहुंची।
स्वजन बच्ची को लेकर किशोर के घर पहुंचे। उन्हें देखकर किशोर वहां से फरार हो गया। स्वजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किशोर को अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि किशोर के खिलाफ पॉक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बच्ची की हालत ठीक है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समाज में आज रिश्तों का कोई मोल नहीं रह गया है अगर ऐसा होता तो हाफिजपुर के एक गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करते वक्त किशोर एक बार विचार जरूर करता। पड़ोसी होने के नाते किशोर को बच्ची भैय्या कहकर संबोधित करती थी। उसका बच्ची के घर भी काफी आना जाना था, लेकिन पीड़ित दंपती को पता नहीं था कि वह मासूम के साथ ऐसी जघन्य वारदात भी कर सकता है।
पीड़ित दंपती ने बताया कि पुत्री रोजाना किशोर व पड़ोस में रहने वाले अन्य बच्चों के साथ खेलती है। दोपहर के समय सिसकते हुए पुत्री घर पहुंची। पूछने पर मासूम ने पिता को बताया कि भैय्या ने उसके साथ गलत काम किया है। गंदी बात करते हुए किशोर उसे मोहल्ला स्थित खाली मकान में ले गया। पुत्री की बाते सुनकर माता-पिता का दिल भर आया। पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें पुत्री की बातों पर एक बार तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन उसकी पीड़ा को देखकर दंपती पुत्री के साथ किशोर के घर पहुंच गए। घटना को जिसने सुना वह मौके की तरफ दौड़ा चला आया। महिलाओं ने मासूम के गुप्तांगों को देखा तो वहां सूजन के अलावा खरोंच के निशान मौजूद थे। इसके बाद दंपती की आंखों से आंसुओं की धार बह निकली। ग्रामीणों में भी इस वारदात को लेकर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए किशोर के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।