
मेरठ। मवाना से वापस आ रहे नगर के मोहल्ला जुमेरात निवासी व्यक्ति की बाइक स्टैंड न लगने से स्लिप होने के कारण सड़क पर जा गिरे। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई तथा दूसरा घायल का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि नगर के मोहल्ला जुमेरात निवासी इरफान पुत्र हबीब उम्र 33 वर्ष उसका साथी शहजाद मोहल्ला सड़कवाला बाइक पर सवार होकर मवाना से वापस कस्बे में आ रहे थे। जैसे ही रहमापुर के पास आए तो बाइक का स्टैंड न लगने के कारण बाइक स्लिप हो गई। बाइक स्लिप होते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। जिसमें इरफान व शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेरठ भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दूसरे व्यक्ति का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने कहा कि अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
● मां पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल —
सड़क दुर्घटना में इरफान की मौत के बाद जब परिजनों को पता लगा तो घर में कोहराम मच गया। पत्नी तैय्यबा एवं मां खैरुनीशा तथा भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह रो रोकर कह रहे थे कि हमने किसी का क्या बिगाड़ा था जो अल्लाह ने इतनी बड़ी सजा दे दी। पत्नी कई बार रो-रोकर बेहोश भी हो गई । इरफान के एक लड़की तथा तीन लड़के हैं। अब बच्चे भी रो-रोकर कह रहे थे कि अब्बू उठो और हमें बाजार में ले जाकर चीज दिलाओ।