पुलिस ने चार शातिर चोर को किया गिरफ्तार



बुलन्दशहर – थाना गुलावठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छपरावत कट के पास से चार शातिर चोरों ( तीन पुरूष व एक महिला) संदीप पुत्र छम्मन लाल निवासी छोटी चंडी मन्दिर गाँधी विहार मेरठ रोड थाना हापुड देहात जनपद हापुड व दीपक पुत्र मदनलाल निवासी सन्तोष पुरा अकलपुर रोड फ्लोर थाना फ्लोर जनपद जालन्धर पंजाब व तुषार शर्मा पुत्र लोकेश शर्मा निवीस आवास विकाश मेरठ रोड थाना हापुड जनपद हापुड व छाया पत्नी कृष्ण उर्फ किशन निवासी मौहल्ला गाँधी बिहार थाना हापुड देहात जनपद हापुड, को चोरी किये गये 32940 रूपये, अभूषण व दो मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Please follow and like us:
Pin Share