
● महिला को बातों में उलझाया कर गहने उतरवाकर हो गया फरार
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने ने एक महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले एक आरोपी को नगर निगम पार्क वसुन्धरा सैक्टर 14 से गिरफ्तार किया गया।पुलिस व सर्विलांस टीम ने आरोपी को घटना का खुलासा किया। बीते सोमवार को मीरा ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एक अज्ञात शख़्स ने अपनी बातों में उलझाकर टप्पेबाज़ी कर सोने का लोकेट, कान की बाली व एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को मिली सफलता पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना में शामिल आरोपी मुस्तफा निवासी दिल्ली के झुग्गी झोपडी दुर्गा चौक भलस्वा डेरी कलंदर कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से एक जोड़ी काम की बाली, एक गले का लॉकेट व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।