अतिक्रमण करने पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

 
बृजघाट – नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान दुर्घटना का कारण बन रहे अतिक्रमण को हटवाते हुए एनएचएआई ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।  देश से प्रदेश की राजधानी को जाने वाले दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे का शुमार देश के अति व्यस्तम सड़क मार्गों में होता है, जिससे होकर प्रतिदिन लाखों वाहन इधर से उधर आता जाते हैं। परंतु कुछ लोगों द्वारा ढाबे होटलों के सामने से लेकर मूढ़े बेचने की दुकान और खोखे लगाकर हाईवे किनारे अतिक्रण किया हुआ है, जो राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण साबित होते रहते हैं। एनएचआई के साइट इंचार्ज मंजीत चाहल, प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन वशिष्ठ और रुपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी के पास हाईवे किनारे स्थित होटल ढाबों के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की।

Please follow and like us:
Pin Share