कांग्रेस दिल्ली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाऐंगी, सरकार बनने पर हर दिल्लीवासी तक पहुंचेगी पांचों गारंटियां। – देवेन्द्र यादव




नई दिल्ली –  कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  देवेन्द्र यादव ने दिल्ली के प्रति प्रतिबद्धता निभाने के लिए दिल्ली प्रतिज्ञा पढ़ी।  देवेन्द्र यादव के साथ पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा प्रत्याशी  संदीप दीक्षित, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और बल्लीमारान से कांग्रेस प्रत्याशी  हारुन यूसूफ, पूर्व सांसद डा0 उदित राज, कांग्रेस प्रवक्ता  अभय दूबे,  ज्योति सिंह, कम्युनिकेशन विभाग के डा0 अरुण अग्रवाल,  रश्मि सिंह मिगलानी और  आस्मा तस्लीम ने भी दिल्ली प्रतिज्ञा ली। ‘‘हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्ली का वायु प्रदूषण दूर करेंगे, साफ़ पानी का प्रबंध करेंगे, दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे, जाम से मुक्ति दिलाएँगे, यमुना की सफ़ाई करेंगे, ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, पूर्वांचल के भाई बहनों के हितों का संरक्षण करेंगे। बहनों के खाते में 2500 रू प्रतिमाह डालेंगे, 25 लाख तक का इलाज मुफ़्त करेंगे, युवाओं की पहली नौकरी पक्की करेंगे, 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे। महंगाई से मुक्ति दिलाएँगे जिसमें 500 रू में गैस सिलेंडर और रसोई किट देंगे। हमारे घोषणा पत्र को लागू कर स्वर्णिम दिल्ली के स्वप्न को साकार करेंगे।’’ दिल्ली की हर ज़रूरत होगी पूरी, क्योंकि कांग्रेस है ज़रूरी। देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हॅू जो कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मिलकर कांग्रेस का चुनाव लड़ रही है। लगभग 8 महीने पहले लोकसभा चुनाव के वक्त कमजोर दिखते संगठन को मजबूत बनाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस उर्जा के साथ दिल्ली की जनता से जुड़ा है, वो अप्रत्याशित है। इस बार विशेष चुनाव देखने को मिल रहा है, जो जनता पिछले 11 वर्षों से आम आदमी पार्टी और भाजपा से त्रस्त थी, उसे कांग्रेस का न सिर्फ प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है बल्कि जनता कांग्रेस  कार्यकर्ताओं  के साथ खड़ी भी दिखाई दे रही है, जिसने हमारे प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतरकर, घर-घर जाकर, दरवाजा खटखटाकर लोगों से सम्पर्क साधकर इस चुनाव में  कांग्रेस को जीत के मुहाने पर पहुॅचा दिया है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली का शीला दीक्षित के शासन का 15 वर्षों का स्वर्णिम काल जिसमें दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया था, जिस तरीके से पिछले 11 वर्षों आम आदमी पार्टी और भाजपा ने मिलकर ध्वस्त किया है, आज जरुरत है वहीं पुरानी दिल्ली बनाने की, जिसमें मेट्रो बनी, सीएनजी बसें चलती थी, ग्रीन कवर बढ़ा और इसके साथ सामाजिक सुरक्षा भी विशेष ध्यान रखा जाता था। आज कुछ लोग फ्री की बात करके लोगों को भ्रमित कर रहे है। शीला  की सरकार में समाज में पिछड़े लोगां के लिए उसको बराबरी की दर्जा देने के लिए काम किया। शीला  के समय में हम 100 यूनिट फ्री बिजली देते थे, 100-200 यूनिट पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देते थे, वृद्धों को पेंशन, 70 वर्ष से अधिक वालां को 2500 रुपये देते थे और दिल्ली को केरोसीन मुक्त बनाया इसके लिए हमने रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हे मुफ्त दिए थे। राशन का कोटा खत्म होने पर हमने अन्नश्री योजना लाकर लोगों को उसमें जोड़ने का काम किया। हमारी विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के साथ प्रदूषण को कम करने भी कोशिश रहती थी। सामाजिक सुरक्षा के तहत एससी/एसटी/ओबीसी के कल्याण के लिए विशेष योजनाएं जैसे स्कॉलरशिप, उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना सभी हमने अपने 15 वर्षों के शासन में सुनियोजित करने की कोशिश की थी। लेकिन 10 सालों में आम आदमी पार्टी और भाजपा की अनदेखी के कारण सब कुछ पिछड़ गया है, जिसके कारण आज जनता इन दोनो पार्टियों के खिलाफ खड़ी होकर कांग्रेस का चुनाव हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड़ रही है और जनता निर्णय ले चुकी है कि कांग्रेस को वापस लाना है, जिससे हमारे हौसले भी बुलंद है और यह उम्मीद भी जगी है कि 8 तारीख को जब नतीजे आऐंगे तो एक मजबूत सरकार दिल्ली में लाने में हम कामयाब होंगे, जिससे हमें दिल्ली का स्वर्णिम काल लौटाने में मदद मिलेगी। हारुन यूसूफ ने कहा कि पिछले 11 वर्षों के विनाश को कारण दिल्ली के लोग जमीन पर देखने को मजबूर हो गए है, क्योंकि अब से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी हर दिन नारे देकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। इन नारों के दौरान केजरीवाल की सरकार भी चलती रही और भ्रष्टाचार भी पनपता रहा। आज जनता नीचे देख रही है, आज सीवर का बहता पानी, गंदा पानी, भरी नालियां, टूटी गलियां और सड़के जैसे मुद्दों पर कांग्रेस चुनाव में एक महीने से जनता के बीच बुनियादी मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रही है। आज लोग केजरीवाल के भ्रष्टाचार और गुमराह करने की राजनीति को समझ चुके है और जिस तरीके से केजरीवाल ने शीला  पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे वो बेबुनियाद थे। उन्होंने कहा कि 8 वर्षों से केजरीवाल राशन की होम डिलीवरी की बात कर रहे थे। 2 रुपये गेहू और 3 रुपये किलो चावल जो मिलता था, वह बंद हो गया है, यहां तक दुकानदार उपभोक्ताओं से कहते है कि 400 रुपये ले लो राशन मत लो, क्योंकि यह गेहू 24-5 रुपये किलो बेच सके। मैं इसकी जांच की मांग करता हूँ और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इसकी जांच करवाऐंगे। आने वाले समय में लोग अच्छी सरकार लाऐंगे, कांग्रेस की सरकार बनाऐंगे। संदीप दीक्षित ने केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर विश्व स्तरीय मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका कोई मापदंड नही है जबकि वास्तविकता यह है इन्होंने कांग्रेस सरकार के अनुपात में औसतन भी काम नही किया। हमने 1000 के लगभग स्कूल छोड़े इन्होंने नए स्कूलों के नाम पर स्कूलों में कमरे जोड़े जो कमरा 7 लाख की बजाय 24 लाख का बनाया। हमने 19 अस्पताल बनाए और 7 अस्पतालों के लिए जमीन अलॉट की और 3 अस्पतालां द्वारका, बुराड़ी और अम्बेडकर नगर में निर्माण शुरु किया था इनसे कोविड तक काम भी पूरा नही कर पाए। अगर ये अस्पताल बन जाते तो 4-5 हजार जिंदगी ही बच जाती। स्वास्थ्य मॉडल की बात करते है, मौहल्ला क्लीनिक कोविड में वैक्सीनेशन लगाने लायक स्थिति में नही पाए गए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के चुनाव में क्रांति आ गई जब जनता कांग्रेस के लिए कार्यकर्ता बनकर प्रत्याशियों के लिए काम कर रही है। आज मतदाता कांग्रेस की बात कर रहा है जब वोटर किसी दल की बात करता है तो परिवर्तन लगभग संभव है। जनता के अभूतपूर्व मिल रहे समर्थन से मैं कह सकता हूॅ कि 5 फरवरी को दिल्ली का मतदाता फिर एक बार कांग्रेस वाली दिल्ली के लिए वोट करेगा। डा0 उदित राज ने कहा कि दलित समाज की भावनाओं से खिलवाड़ अगर किसी ने किया है तो वो अकेले अरविन्द केजरीवाल है। जो अम्बेडर की फोटो तो लगाते है, अम्बेडर की विचारधारा उनकी प्रतिज्ञा से दूर भागते है, दलितों से वोट तो मांगते है, उनको अधिकार नही देते। भाजपा और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं, ग्रंथियों और पुजारियों को 18000 देने की घोषणा करते है, लेकिन बौद्ध, रविदास, बाल्मीकि मंदिरों के पुजारियों और चर्चों के पादरियों को सम्मान राशि देने की बात नही करते और मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों का वेतन रोक देते है। राहुल गांधी जी द्वारा जातिगणना पर उनका पक्ष पूछने पर भाजपा के साथ खड़े नजर आते है। रोजगार और आरक्षण करके दिल्ली के युवाओं के साथ धोखा दिया है। ठेकेदारी को खत्म करने का वादा करके ठेकेदारी को तेजी से लागू किया। मैं दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों वर्ग से अपील करता हु कि अरविन्द केजरीवाल को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, कांग्रेस को वोट दें।

Please follow and like us:
Pin Share