रविन्द्र राणा ने गुलावठी में संगम एक्सप्रेस के ठहराव हेतु रेल मंत्री को पत्र भेजा



गुलावठी – गंगा समग्र के प्रांत नदी प्रमुख रविन्द्र राणा ने संगम एक्सप्रेस का गुलावठी में स्टॉपेज स्वीकृत करने की मांग करते हुए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे पत्र में रविन्द्र राणा ने लिखा है कि अनेक वर्षों से गुलावठी रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का ठहराव न होने के कारण रेल यात्रियों को भारी असुविधा, जान-जोखिम एवं आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता रहा है, आजकल प्रयागराज महाकुंभ में आने व जाने हेतु रेल तीर्थ यात्रियों को गुलावठी में संगम एक्सप्रेस का ठहराव न होने के फल स्वरूप दूर दराज के रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने को विवश होना पड़ रहा है, जो बेहद निराशा भरा एवं खेदजनक है। गंगा समग्र के प्रांत नदी प्रमुख रविन्द्र राणा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे अपने पत्र में गुलावठी रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का तात्कालिक ठहराव सुनिश्चित कराने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share