
दस्तक और कोहली परिवार ने नगर निगम प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक 27 (हिन्दी) के 70 और दस्तक में नि:शुल्क शिक्षण प्राप्त कर रहे 30 विद्यार्थियों को माताश्री अविनाश कोहली जी के 85 वें जन्मदिन पर एक टिफन बाक्स और केलों का वितरण किया। इस अवसर पर दस्तक के अध्यक्ष ने कहा कि यह दस्तक का वार्षिक कार्यक्रम है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने और अच्छे अंक लाकर परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बल दिया। कार्यक्रम में दस्तक के उपाध्यक्ष विशु कोहली, महासचिव मनोज कुमार सोलानी, प्रबंध समिति सदस्य दीपक इसरानी, सदस्य मंजू कुमारी, डॉ. ऋतु कोहली, सरिता कोहली, अर्चिका खुराना, श्रेष्ठ खुराना एवं विद्यालय की प्राचार्य पुष्पा टोलिया, अध्यापक कौसर जहाँ, राधा रावत, समय सिंह मीणा व वरिष्ठ पत्रकार सुषमा रानी उपस्थित थे।