
मेरठ। आज सरताज पुत्र मरहूम मौ0 यामीन निवासी म0नं0 234 शाहघासा चौपला थाना कोतवाली जनपद मेरठ द्वारा थाना हाजा उपस्थित होकर स्वयं के पुत्र उम्र 03 वर्ष के शाहघासा चौपले से गुम हो जाने क सम्बन्ध में सूचना दी। प्राप्त सूचना पर थाना पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन कर गुमशुदा बच्चे को हापुड अड्डे के पास से सकुशल तलाश कर लिया गया, जो खेलते हुए स्वयं ही भूलवश हापुड अड्डे के समीप चला गया था।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की बच्चे के परिवार के लोगों व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा भूरि भूरि प्रंशसा की गयी।