कंगना ने ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली को कहा काइंड सोल

PU

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक हालिया ट्वीट में अपने पूर्व कथित बॉयफ्रेंड्स ऋतिक रोश और आदित्य पंचोली का जिक्र काइंड सोल के रूप में किया है। कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के साथ अपने हालिया अनुभव के बारे में बताते हुए इन दोनों अभिनेताओं का नाम लिया है।

कंगना ने अपने सत्यापित अकांउट से शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, पिछले कुछ महीनों में मैंने महाराष्ट्र सरकार से जिस कदर कानूनी मामलों, गालियों, अपमान और दुर्व्यवहार का सामना किया है, वह बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली व ऋतिक रोशन जैसे लोगों को काइंड सोल बनाता है.. मुझे आश्चर्य होता है कि मुझमें ऐसा क्या है, जिससे इन लोगों को इतनी परेशानी होती है।

कंगना का यह ट्वीट बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर की प्रतिक्रियास्वरूप आया है। दरअसल, कंगना रनौत का बंगला तोड़े जाने के मामले में बॉम्बे हाइकोर्ट ने शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को कड़ी फटकार लगाई।

किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले पर जल्द ही बीएमसी की कानूनी टीम बैठकर चर्चा करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share