
हापुड – प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह योजना के कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण निधन कन्याओं के विवाह समारोह का आयोजन खंड विकास कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के करीब 56 नवविवाहित विवाह के बंधन में बधें गयें। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सबोधित करतें हुए मुयं अतिथि विधायक विजयपाल आढ़ती नें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गरीब कन्याओं के लियें सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह समारोह का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। जिसमें प्रदेश सरकार की तरफ सें दान दहेज आदि दिया जाता है। उन्होनें कहा कि गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह के लियें यह योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना है। कार्यक्रम में करीब 56 कन्याओं का विवाह सपन कराया गया। इस मौके पर खंड विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।