आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले अपनी माताओं-बहनों के लिए महिला सम्मान राशि योजना शुरू करूंगा- केजरीवाल




नई दिल्ली – दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने की गारंटी पर सोमवार को डबल मोहर लग गई। यह मोहर खुद ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना हस्ताक्षर करके लगाई। इसके साथ ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपए आने का काउंडाउन शुरू हो गया है। पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना को लेकर अलग से गारंटी पत्र जारी किया और कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल यह गारंटी देता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले अपनी माताओं और बहनों के लिए महिला सम्मान राशि योजना शुरू करूंगा।इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने महिला सम्मान योजना लागू होने में ‘सिर्फ आठ दिन और’ का काउंडान खोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के लिए केजरीवाल की 15 गारंटी है। इसमें चुनाव के बाद महिलाओं के लिए 2100 रुपए प्रति महीने की गारंटी पर काम शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल ने खुद लिख कर-साइन कर के गारंटी दी। केजरीवाल की गारंटियों से दिल्ली के हर परिवार को कम से कम 25,000 की बचत होगी। वहीं, वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कीचड़ में कमल खिलता है और झाड़ू से कीचड़ साफ होता है। इसलिए झाड़ू का बटन दबाएंगे तो 25 हजार रुपए हर महीने बचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने जब गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया तो गारंटी शब्द चुरा लिया गया। अब जो अरविंद केजरीवाल ने गारंटी पर गारंटी देने का काम किया हैं, इसे भी साल भर में दूसरी पार्टियां चुरा लेंगी। दिल्ली चुनाव में अब चंद दिन ही बचे हैं। पांच फरवरी को मतदान होना है। महिलाओं को 2100 रुपए मिलने का समय भी अब दूर नहीं है। अब काउंडाउन शुरू हो गया है। महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है कि ये सात-आठ दिन जल्द से जल्द पूरे हों और उनको 2100 रुपए मिलने चालू हों।

Please follow and like us:
Pin Share