लॉरेंस अकादमी गुलावठी मे भारत देश का 76वा गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े हर्षो ल्लास से किया गया


गुलावठी – लॉरेंस अकादमी गुलावठी मे भारत देश का 76वा गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया सर्वप्रथम विद्यालय के निर्देशक शोएब मेवाती ने प्रधानाचार्य श्रीमती सतपाल कौर,उप प्रधानाचार्य श्रीमती शिवांगी अहलावत, शिक्षकगण एवं राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के विद्यार्थियों की उपस्थित में ध्वजारोहण किया गया l ध्वजारोहण के उपरांत ANO स्मिता चौधरी एवं कप्तान अरुण सिसोदिया ने राष्ट्रीय कैडेट कौर के छात्र एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलाम मिली एवं सभी उपस्थित जनों के साथ मुख्य संचालिका रेखा अग्रवाल ने राष्ट्रीय गान के साथ झंडा गीत गया l PTI लोकेंद्र सिंह भेजो योगेंद्र शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों ने देशभक्तो व महा पुरुषों आदि के  नारे व जय कारे लगाकर उनको स्मरण  करते हुए देशभक्ति की प्रेरणा दी इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें संविधान के बने हुए नियमों कानून एवं कर्तव्य का पालन करना चाहिए जहां नियमो कानूनो,का कर्तव्य का पालन होता है वही सच्ची स्वतंत्रता देशभक्ति होती है किसी देशभक्ति की भावना से हमारा भारत देश विश्व गुरु है और भविष्य में भी विश्व गुरु ही बना रहेगा l कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक आदरणीय सहीमउद्दीन निदेशक प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य ने सभी 25 जनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी सभी 25 जनों को मिठाई वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया

Please follow and like us:
Pin Share