
● पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे और बाइक बरामद।
गाजियाबाद – थाना नन्दग्राम इलाके के युवक चंचल की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दो युवको पकड़ा है।पकड़े गए युवकों में अरुण और अनुज गौतम हैं।दोनों आरोपी मुख्य रूप से जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे और बाइक बरामद की है। डीसीपी नगर राकेश कुमार ने बताया कि थानाग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी में बुधवार रात बाइक सवार युवकों ने युवक चंचल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया था।पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात चंचल हत्याकांड में अरुण और अनुज गौतम को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस टीम आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए उनके बताए स्थान कृष्णा कुंज कॉलोनी में लेकर गई थी।तभी वहां पर दोनों बदमाशों ने पहले से छिपाकर रखे हथियारों से पुलिस पर फायर कर दिया। लेकिन जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचे और बाइक बरामद कर ली है।

