अंबेडकर पार्क के पास सड़क बनवाने की मांग


गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ अंबेडकर पार्क के पास से हटाया गया स्थाई जंजीरों का अतिक्रमण के स्थान पर पक्की सड़क बनाई जाने की मांग की गई। चोपला अंबेडकर पार्क के पास काफी समय से जंजीर डालकर स्थाई अतिक्रमण किया गया था जिससे क्षेत्र की जनता को बहुत ही ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते गुरुद्वारे के ठीक सामने आवागमन करने वालों का टकराव देखा जा रहा था जिस कारण आने जाने वाले लोग दुर्घटनाओं के कारण चोटिल हो रहे थे। जिसको  समाज  सेवी पंकज लोधी द्वारा संज्ञान में लेकर समस्त प्रकरण से मुख्यमंत्री को एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया उक्त समस्त प्रकरण को मुख्यमंत्री द्वारा उच्च स्तरीय निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए इसके उपरांत आलाधिकारियों ने  तहसीलदार पटवारी नगर पालिका इओ एवं संबंधित विभागों ने जनहित में कार्यवाही टीम बनाकर बुलडोजर चला कर जनता के हित में अंबेडकर पार्क के निकट से समस्त जंजीरों को  पिलरों सहित उखाड़ कर रास्ते का आवागमन सुचारू रूप से शुरू किया एवं अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में अतिक्रमण  ना करने की चेतावनी भी दी गई जिसको लेकर समाजसेवी पंकज लोधी को संबंधित विभाग द्वारा संतुष्टि करण हेतु संपर्क किया गया जिसमें समाजसेवी पंकज लोधी ने वर्तमान में समस्त जंजीरों को हटाए जाने पर संतुष्टीकरण उपलब्ध करा दिया परंतु यदि भविष्य में पुन अतिक्रमण किया गया तो पुन अतिक्रमण हटाने के लिए आंदोलन चलाई जाने से भी विभाग को अवगत करा दिया इसी क्रम में समाज सेवी पंकज लोधी ने हटाए गए स्थाई जंजीरों के अतिक्रमण को लेकर उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर साफ किए गए स्थान पर पक्की डामर की सड़क बनाई जाने की मांग की जिससे अंबेडकर पार्क के आसपास का सौंदर्य कारण एवं गढ़ तीर्थ नगरी की मुख्य चौराहे का आवागमन एवं सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी कमी आ सके इसी के साथ मुख्यमंत्री का एवं समस्त अधिकारी कर्मचारियों का क्षेत्र की जनता की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर आभार भी व्यक्त किया गया इस मौके पर उमेश कुमार लोधी संजय डिश  विमल शर्मा अंकित शर्मा एडवोकेट दीपक कुमार वीरपाल रविंद्र प्रकाश जय  आनंद एडवोकेट संदीप कुमार अर्जुन सिंह अजय सिंह प्रेमचंद करण सिंह मूलचंद आदि मौके पर मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share